ग्रीन कॉरिडोर: 40 मिनट में भिलाई से रायपुर पहुँची हार्ट अटैक पीड़िता

दुर्ग। ऑपरेशन सुरक्षा के तहत दुर्ग यातायात पुलिस ने मानव सेवा और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण पेश किया है। हार्ट अटैक की गंभीर स्थिति में 67 वर्षीय महिला मरीज को भिलाई से रायपुर रेफर किए जाने पर यातायात पुलिस ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को सुरक्षित और निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराया।

मरीज श्रीमती शीला देवी, निवासी रिसाली भिलाई, को हार्ट अटैक के बाद स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर रेफर किया। समय की नाजुकता को देखते हुए यातायात पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।

यातायात पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए पूरे रूट पर समन्वय स्थापित किया। सिग्नल क्लियर कराए गए, मार्ग में वाहनों को नियंत्रित किया गया और एम्बुलेंस को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाया गया। ग्रीन कॉरिडोर की मदद से लगभग 40 मिनट में मरीज को सुरक्षित रामकृष्ण हॉस्पिटल रायपुर पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
