महापौर के निर्देश पर वार्ड 60 में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई,पुष्पक नगर से कतुल बोर्ड चौक तक हटाए गए अवैध बैनर-पोस्टर

महापौर के निर्देश पर वार्ड 60 में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई,पुष्पक नगर से कतुल बोर्ड चौक तक हटाए गए अवैध बैनर-पोस्टर

दुर्ग, 21 जनवरी। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर में स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण अमला द्वारा आज वार्ड क्रमांक 60 अंतर्गत पुष्पक नगर से कतुल बोर्ड चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान नालियों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया तथा अवैध रूप से रखी गई सामग्री को जब्त किया गया। निगम द्वारा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध बैनर-पोस्टर हटाकर शहर की सुंदरता पर जोर

स्वच्छता एवं शहर की सुंदरता को ध्यान में रखते हुए पुष्पक नगर से कातुल बोर्ड चौक तक सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए अवैध बैनर एवं पोस्टरों को हटाया गया। इस संबंध में आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि शहर की व्यवस्था बिगाड़ने वाली गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

नियमों की अनदेखी पर अर्थदंड

नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर नालियों के बाहर रॉड रखे जाने पर संबंधित व्यक्तियों से जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके साथ ही दुकानों में डिस्पोजेबल सामग्री पाए जाने एवं डस्टबिन नहीं रखने पर संबंधित दुकानदारों पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई।नागरिकों से सहयोग की अपील

नगर निगम ने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे नालियों के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, स्वच्छता नियमों का पालन करें तथा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें।