रिसाली में ₹53 लाख से अधिक के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण, विधायक ललित चंद्राकर ने किया उद्घाटन

रिसाली में ₹53 लाख से अधिक के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण, विधायक ललित चंद्राकर ने किया उद्घाटन

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रिसाली नगर निगम क्षेत्र में किए गए विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण कर उसे आम जनता को समर्पित किया। वार्ड क्रमांक 23 प्रगतिनगर में मैत्री कुंज मेन रोड से सेंट जेवियर्स स्कूल तक ₹18.74 लाख की लागत से विद्युतीकरण कार्य किया गया है। वहीं वार्ड क्रमांक 26 में गोल्डन चौक उमर पोटी रोड से चौधरी विला रेलवे अंडर ब्रिज तक ₹34.48 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य पूर्ण हुआ।

लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर और महापौर शशि सिन्हा मौजूद रहे। विधायक चंद्राकर ने कहा कि यह कार्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है। स्ट्रीट लाइटिंग से रात में आवागमन सुरक्षित और आसान होगा, वहीं पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगाएगा। उन्होंने कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं और जनसुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है। रिसाली के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

कार्यक्रम में जिला मंत्री शैलेन्द्र शेंडे, रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, महापौर शशि सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र भगत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।