अफीम कारोबार का खुलासा: दुर्ग पुलिस ने सप्लायर और बिचौलिया दोनों को दबोचा

भिलाई। पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम के अन्तर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक कुल तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

15 जनवरी 2026 को थाना भिलाई नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेक्टर-06, महाराणा प्रताप चौक के पास एक व्यक्ति अफीम बेचने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बलवीर सिंह को पकड़ा। आरोपी के पास से 205 ग्राम अफीम, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 80 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में बलवीर सिंह ने खुलासा किया कि वह अफीम की खरीदी-बिक्री रामबाबू उर्फ कैम्बो के माध्यम से करता था, जबकि सप्लाई स्वरूप सोनी करता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस अन्तर्राज्यीय नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों और मुख्य स्रोत की तलाश में जुटी हुई है।

