BSP सीईओ के बंगले का घेराव 27 को, टीए संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
 
                                

भिलाई। टीए संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जानकारी दी कि 27 नवंबर को विभिन्न मांगों को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ बंगले का घेराव किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि टीए और टीओटी के स्थानीय युवाओं की भर्ती नहीं की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            