चरोदा में 18 जनवरी को श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का जन्मोत्सव, दिनभर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन

चरोदा में 18 जनवरी को श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का जन्मोत्सव, दिनभर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन

दुर्ग। युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 138वां जन्म महोत्सव 18 जनवरी 2026, रविवार को चरोदा भिलाई स्थित सत्संग मार्ग, सामुदायिक भवन में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम परम पूज्यपाद श्री श्री आचार्य देव के आशीर्वाद से आयोजित किया जा रहा है।

आयोजकों के अनुसार जन्म महोत्सव के अवसर पर दिनभर विविध धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रातः 5 बजे वेद मांगलिकी से अनुष्ठान की शुरुआत होगी। इसके बाद उषा कीर्तन, सामूहिक प्रार्थना, भक्ति संगीत, नगर कीर्तन, संगीतान्जली, नि:शुल्क भव्य चिकित्सा शिविर और साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा।

दोपहर में श्री ठाकुर जी के दिव्य जीवन एवं वाणी विषय पर प्रवचन होगा, जिसके पश्चात भंडारा और प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम को मातृ सम्मेलन, शिशु सम्मेलन, सामूहिक प्रार्थना, तत्पश्चात सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात्रि में उत्सव समापन के साथ प्रसाद सेवन कराया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और सत्संग प्रेमियों से परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल होकर इस भक्ति और आनंदोत्सव को सफल बनाने की अपील की है। दिनभर सत्संग, दीक्षा एवं डीपी वर्क्स कार्यक्रम की भी विशेष व्यवस्था रहेगी।