भिलाई में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई, दो दुकानों से जब्ती, 5500 रुपये का जुर्माना

भिलाई नगर से बड़ी खबर है। नगर पालिक निगम भिलाई और पुलिस प्रशासन ने मिलकर प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

जोन क्रमांक 5 और थाना भिलाई कोतवाली सेक्टर 6 की संयुक्त टीम ने सेक्टर 6 के ए मार्केट में अचानक दबिश दी। इस दौरान सहेली फैंसी स्टोर्स और दुल्हन फैंसी स्टोर्स में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचते हुए पकड़ा गया। दोनों दुकानों से चाइनीज मांझा जब्त किया गया और चार हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इसी कार्रवाई के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक रखने पर तीन फल दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इनसे पंद्रह सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस तरह कुल 5500 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। निगम और पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों को साफ चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में चाइनीज मांझा या प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचते पाए गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में निगम की ओर से सहायक राजस्व निरीक्षक प्रह्लाद लहरे और दुर्योधन साहू सहित टीम मौजूद थी, जबकि पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर मनीष बाजपेयी और आरक्षक छोटेलाल सिंह व इसरार अहमद शामिल रहे।

