दुर्ग में म्यूल अकाउंट गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार, बैंक फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा

दुर्ग में म्यूल अकाउंट गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार, बैंक फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा

दुर्ग। पुलिस को साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। म्यूल अकाउंट गैंग से जुड़े एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान विशाल मसीह, उम्र 27 वर्ष, निवासी सेक्टर 6 भिलाई के रूप में हुई है।

यह मामला थाना पद्मनाभपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 566/25 से जुड़ा हुआ है, जिसमें पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इस नेटवर्क से 78 एटीएम और क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक और 16 अलग अलग कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए थे।

पूरा मामला तब सामने आया जब एक मोबाइल दुकानदार को 20 हजार रुपये का लालच देकर उसका बैंक अकाउंट इस्तेमाल किया गया। आरोपी लोकेश जाधव और उसके भाई टवन जाधव ने इस अकाउंट का इस्तेमाल विदेश से आने वाले पैसों के नाम पर साइबर ठगी के लिए किया।

जांच के दौरान लोकेश जाधव को दुर्ग बस स्टैंड से उस समय पकड़ा गया जब वह महाराष्ट्र भागने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से बड़ी संख्या में दूसरे लोगों के बैंक दस्तावेज और सिम कार्ड मिले। बाद में उसके भाई टवन जाधव और नेटवर्क से जुड़े अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ी में विशाल मसीह को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भी विभिन्न बैंकों की पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।