खेत में घुसे बच्चों को बांधकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

बलरामपुर रामानुजगंज। राजपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खेत में मटर तोड़कर खाने पर दो नाबालिग बच्चों को रस्सी से बांधकर मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामला ग्राम लडुआ का है। आवेदक कृष्ण नाथ टोप्पो ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 जनवरी को उसका 7 वर्षीय बेटा संस्कार टोप्पो खेत में मटर तोड़कर खा रहा था। इसी बात पर पड़ोसी और रिश्ते का भाई कपिल उरांव नाराज हो गया। आरोपी बच्चे को अपने घर ले गया, उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा।

जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी ने दूसरे नाबालिग बच्चे को भी पकड़ा और दोनों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। पुलिस पूछताछ में कपिल उरांव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 03/2026 धारा 137(2), 296, 351(2), 115(2), 127(2) और 140(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

