दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले 15 नाबालिगों के वाहन जब्त, मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट पर 6000 का चालान

दुर्ग ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले 15 नाबालिगों के वाहन जब्त, मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट पर 6000 का चालान

दुर्ग। सड़क सुरक्षा माह 2026 के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिगों द्वारा वाहन चालाने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। सोमवार को केपीएस स्कूल नेहरू नगर और जेआरडी स्कूल दुर्ग के बाहर बिना लाइसेंस वाहन चला रहे 15 नाबालिग छात्रों को पकड़कर उनके वाहन जप्त किए गए और उन्हें यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया।

यातायात पुलिस ने नाबालिग चालकों के परिजनों को मौके पर बुलाया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी कि बच्चों को वाहन न सौंपें। पुलिस ने साफ कहा कि यह सड़क सुरक्षा और बच्चों की जान से जुड़ा मामला है। कार्रवाई के दौरान एक नाबालिग छात्र मोडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट चलाते पाया गया। उस पर 6000 रुपये का चालान काटा गया और मोडिफाइड साइलेंसर जप्त किया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट चल रहे 25 स्कूली छात्रों पर भी चालानी कार्रवाई की गई।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस का कहना है कि 1 से 31 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे अभियान लगातार चलेंगे और जिले के स्कूल-कॉलेज परिसरों में निगरानी बढ़ाई जाएगी। यातायात पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि बिना लाइसेंस या वाहन नियम उल्लंघन करने वाले छात्रों को कैंपस में प्रवेश न दिया जाए और ऐसी सूची तैयार कर परिजनों के साथ काउंसलिंग की जाए। वहीं पुलिस ने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि नाबालिग बच्चों को किसी भी स्थिति में वाहन न चलाने दें और 16 वर्ष से अधिक आयु होने पर ही नियमों के अनुसार लाइसेंस बनवाएं।