क्रांस मोंटाना स्की रिजॉर्ट में धमाका, नए साल का जश्न मातम में बदला; कई लोगों के मारे जाने की आशंका

क्रांस मोंटाना स्की रिजॉर्ट में धमाका, नए साल का जश्न मातम में बदला; कई लोगों के मारे जाने की आशंका

स्विट्जरलैंड में नए साल का जश्न एक बड़े हादसे में बदल गया, जब मशहूर स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, धमाका रिजॉर्ट के एक रेस्तरां में हुआ, जहां नए साल का सेलिब्रेशन चल रहा था। घटना के तुरंत बाद आपात सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया। धमाके के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर धमाके के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका किसी तकनीकी खराबी, गैस लीक या किसी अन्य दुर्घटना से हुआ, या फिर यह किसी हमले का नतीजा है, इसकी जांच की जा रही है। रिजॉर्ट के आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से इलाके में न जाने और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करने की अपील की है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और नए साल का जश्न पूरी तरह ठप पड़ गया है।