सट्टा के अड्डे पर रेड, तीन आरोपी गिरफ्तार

सट्टा के अड्डे पर रेड, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस ने अवैध सट्टा खेल रहे तीन सटोरियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 क्रॉस स्ट्रीट 4 मंच के पास की गई।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में और एएसपी शहर सुखनंदन राठौर तथा सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लिख रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेड की।  पुलिस को देखकर कुछ आरोपी भाग निकले, लेकिन तीन सटोरियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 7300 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी और नीले स्याही का पेन बरामद किया गया।  आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।  

गिरफ्तार आरोपी:  

  1. घनश्याम सोलंकी (22 वर्ष), निवासी जुनवानी, थाना सुपेला  
  2. मनोज मेश्राम (34 वर्ष), निवासी सेक्टर-04, भिलाई
  3.  संजय सेनापति (44 वर्ष), निवासी शांति नगर, थाना वैशाली नगर