दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गतिविधियों पर लगाई लगाम, कई गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गतिविधियों पर लगाई लगाम, कई गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने दुर्ग पुलिस ने एक साथ कई मोर्चों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध हथियार, सट्टा, और शराब सेवन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए कई मामलों में कार्रवाई की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अवैध चाकू मंगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। पुलगांव और मोहन नगर थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों से धारदार चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले सात युवकों के खिलाफ खुर्सीपार थाना क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें शेख अलराज, रवि विश्वकर्मा, अरबाज अली, एस वामसी राव, आसिफ अली, अवनीश और मोहित बंजारे शामिल हैं।

सट्टा खेलते छह सटोरिए गिरफ्तार
पुलिस ने उतई से तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर तीन मोबाइल और 3,300 रुपये नगद, कुल 20,050 रुपये जब्त किए। वहीं भिलाई नगर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियों को पकड़ा गया, जिनसे दो मोबाइल, एक कीपैड फोन और 15,300 रुपये नगद बरामद किए गए।

शराब सेवन करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पाए जाने पर उतई से 4, सुपेला से 4 और पदमनाभपुर से 1 आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

78 लोगों पर की गई प्रतिबंधक कार्रवाई
अभियान के तहत 78 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई कर उन्हें कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इनमें पुरानी भिलाई से 10, खुर्सीपार से 7, छावनी से 4, सुपेला से 8, वैशाली नगर से 4, भिलाई नगर से 5, नेवई से 4, मोहन नगर से 4, दुर्ग से 6 और पदमनाभपुर से 3 आरोपी शामिल हैं।