भिलाई के हुडको कालीबाड़ी में धूमधाम से मनाई गई काली पूजा, भक्तों ने किया मां काली का जयगान

भिलाई। 20 अक्टूबर 2025 को हुडको कालीबाड़ी में भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ काली पूजा का आयोजन किया गया। शाम से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। रात 8 बजे पूजा प्रारंभ हुई, जिसके बाद क्रमशः हवन रात 9.45 बजे, आरती रात 10.20 बजे और पुष्पांजलि रात 11 बजे संपन्न हुई। रात 11.15 बजे मां काली को भोग अर्पित किया गया और पूजा समाप्ति के बाद उपस्थित सभी भक्तों को भोग प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। पूजा का विधिविधान पं. निताई चांद चक्रवर्ती द्वारा संपन्न कराया गया। भक्तों ने माता के जयकारों के साथ रात्रि तक भक्ति गीतों और आरती में भाग लिया। इस दौरान कालीबाड़ी परिसर पूरी तरह रोशनी और भक्ति से जगमगा उठा।