सड़क में गिरे इयरफोन को उठाने गया चालक, उधर बाइक पार
भिलाई के 32 बंगला ओवरब्रिज के नीचे अज्ञात ने घटना को दिया अंजाम
 
                                भिलाई। सड़क में गिरे इयरफोन को ढुंढना युवक को महंगा पड़ गया। युवक बाइक रोककर उधर इयरफोन ढुंढ रहा था तो वहीं पीछे से किसी ने बाइक पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 19 नयापारा तितुरडीह दुर्ग निवासी प्रबुद्ध सिंह नेताम (28 वर्ष)  पिता तीरथ लाल नेताम  ने शिकायत दर्ज कराया है कि 24 जुलाई रात्री 11.45 बजे वे अपनी वाहन बजाज पल्सर 220 एसएफ क्रमांक सी. जी.  07 बी.एम. 5497 से रिसाली से वापस अपने घर तितुरडीह  जा रहा था। सेक्टर 09, 32 बंगला के पास ओव्हर ब्रीज के नीचे पहुंचा था तभी  ईयरफोन नीचे गिर गया। अपनी मोटर सायकल को खड़ी करके ईयरफोन को ढुंडने के लिये पीछे तरफ पैदल पैदल आ गया। जब ईयरफोन को ढुंडने पर नही मिलने से वापस जाकर देखा तो जिस स्थान पर अपनी वाहन को खड़ा किया था वहां पर नही था। किसी ने चोरी कर लिया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            