पड़ोसी और नाबालिग बेटे ने की पूरे परिवार की हत्या, जमीन विवाद और चरित्र शंका बनी वजह

पड़ोसी और नाबालिग बेटे ने की पूरे परिवार की हत्या, जमीन विवाद और चरित्र शंका बनी वजह

रायगढ़। खरसिया क्षेत्र के ठुसेकेला राजीव नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज़ 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। बुधराम उरांव और उसके पूरे परिवार की हत्या का कारण जमीन का विवाद, चोरी की घटना और चरित्र शंका निकला। इस वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके पड़ोसी लकेश्वर पटैल और उसके नाबालिग बेटे ने दिया।

11 सितंबर को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि बुधराम उरांव का घर भीतर से बंद है और खून के धब्बे दिख रहे हैं। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जांच की तो घर की बाड़ी में खाद के गड्ढे से बुधराम (42), उसकी पत्नी सहोद्रा (37), बेटे अरविंद (12) और बेटी शिवांगी (5) के शव बरामद हुए। सभी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।

जांच में सामने आया कि आरोपी लकेश्वर पटैल पड़ोसी बुधराम से जमीन खरीदना चाहता था, लेकिन बुधराम इसके लिए तैयार नहीं था। करीब छह महीने पहले लकेश्वर के बेटे ने बुधराम के घर चोरी भी की थी, जिसे दोनों परिवारों ने आपस में सुलझा लिया था। इसके अलावा आरोपी बुधराम के चरित्र पर भी शंका करता था। इन सब बातों से उपजा विवाद आखिरकार पूरे परिवार की हत्या में बदल गया।

9 सितंबर की रात लकेश्वर और उसका नाबालिग बेटा बुधराम के घर घुसे और सोए हुए परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हत्या के बाद शवों को घर में दफनाने की कोशिश की, लेकिन जमीन सख्त होने से असफल रहे। इसके बाद शवों को घसीटते हुए बाड़ी के खाद गड्ढे में डाल दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपियों से री-क्रिएशन कराया और उनके बताए अनुसार टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा समेत अन्य साक्ष्य जब्त किए। आरोपी लकेश्वर पटैल और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
(1) लकेश्वर पटैल पिता बंशी लाल पटैल, उम्र 32 साल, निवासी राजीव नगर ठुसेकेला
(2) विधि के साथ संघर्षरत बालक