झूठा निकला भिलाई के दो युवकों के अपहरण का मामला, धोखाधड़ी मामले में यूपी पुलिस उठाकर ले गई

झूठा निकला भिलाई के दो युवकों के अपहरण का मामला, धोखाधड़ी मामले में यूपी पुलिस उठाकर ले गई

भिलाई। छावनी सुभाष चौक में हुए दो व्यक्तियों के अपहरण का मामला झूठा निकला। ASP सुखनंदन सिंह राठौर से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश जिला अंबेडकर नगर थाना राजे सुलतानपुर में दर्ज दो अपराध क्रमांक 184/25, 185/25 में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद परिजन को सूचना दी गई थी, दुर्ग पुलिस को जानकारी दी गई।विदेश में नौकरी फर्जी वीजा, पासपोर्ट के मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला यूपी में है दर्ज।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में दुर्ग जिले के एक एसडीओपी को टेलीफोन से सूचना दी थी उपरोक्त अधिकारी ने उत्तर प्रदेश पुलिस को मोबाइल पर बताया कि घटनास्थल मेरे थाना क्षेत्र का नहीं है उसे उपरोक्त क्षेत्र के अधिकारी का नंबर पर सूचित कर दे मोबाइल पर नंबर नोट करने के दौरान त्रुटि की होने की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस सूचना नहीं दे पाई जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि हमने विष्णु प्रसाद साव एवं शुभम साव परिवार को इसकी सूचना दे दी थी साव परिवार ने स्थानीय पुलिस को गुमराह कर अपहरण का फर्जी मामला दर्ज कराया।दोनों भाइयों के खिलाफ विदेश में नौकरी लगने फर्जी वीजा एवं पासपोर्ट बनाने के मामले में दो अलग-अलग धोखाधड़ी का मामला उत्तर प्रदेश के थाना में दर्ज है इसी मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया।

बता दें कि शहर से बीती रात दो सगे भाइयों का अपहरण होने की खबर आग की तरह शहर में फैल गई थी। अपहृत युवक साईं नगर कैम्प एक निवासी विष्णु प्रसाद साव ( 31 वर्ष ) और शुभम प्रसाद साव ( 27 वर्ष ) हैं। दोनों भाई कैम्प वन के ही सुभाष चौक पर ठेला लगाकर एगरोल सेंटर चलाते हैं। यूपी पासिंग आर्टिगा वाहन में आए तीन से चार लोगों ने एगरोल ठेला के पास से गुरुवार की रात लगभग 8 बजे दोनों भाई का अपहरण कर लिया।

गुरुवार की रात 8 बजे के आसपास सुभाष चौक कैम्प वन में विष्णु प्रसाद साव और उसका छोटा भाई शुभम प्रसाद साव एगरोल ठेले पर अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान वहां पर एक आर्टिगा वाहन आकर रुकी। वाहन से दो युवक उतरे और विष्णु प्रसाद साव का कालर पकड़कर घसीटते हुए गाड़ी के अंदर ले गए। यह देखकर शुभम प्रसाद साव पूछताछ करने लगा तो तीन से चार युवकों ने उसे भी उठाकर गाड़ी में डाल दिया और वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आर्टिगा वाहन यूपी पासिंग है।

नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा होने से वाहन का नंबर नजर नहीं आ रहा था। जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ, वहां पर अपहृत भाइयों का चचेरा भाई हर्ष खड़ा था। थोड़ी दूर पर उनका मामा भी मौजूद था। जानकारी होते ही मामा ने बाइक पर जलेबी चौक तक पीछा किया। लेकिन आर्टिगा नजरों से ओझल हो चुकी थी। उसने तत्काल छावनी थाने में भांजों के अपहरण की सूचना दी।