फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी: स्वास्थ्य विभाग ने नेत्र सहायक डॉ. सामंतक टंडन को किया बर्खास्त

फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी: स्वास्थ्य विभाग ने नेत्र सहायक डॉ. सामंतक टंडन को किया बर्खास्त

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। नेत्र सहायक की नौकरी पाने के लिए डॉ. सामंतक कुमार टंडन ने फर्जी श्रवण बाधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोटिया निवासी प्रदीप कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि डॉ. सामंतक ने नकली मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर दिव्यांगता कोटे से नौकरी हासिल की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन ने जांच कराई। मेडिकल बोर्ड द्वारा दोबारा परीक्षण में यह साफ हो गया कि डॉ. सामंतक की सुनने की क्षमता पूरी तरह सामान्य है। यानी नौकरी पाने के लिए लगाया गया प्रमाण पत्र फर्जी था। जांच रिपोर्ट आने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया ने आदेश जारी कर डॉ. सामंतक को बर्खास्त कर दिया।