पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी की बरसी पर उमड़ा सियासी जमावड़ा, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे

दुर्ग। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पत्नी स्वर्गीय कमला देवी साहू की वार्षिक श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज कार्यक्रम उनके गृहग्राम पाऊवारा में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश भर से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, मंत्री रविंद्र चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, गुरु दयाल दास, अनिला भेड़िया सहित कई विधायक मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश साहू संघ के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के बाद शांति भोज का आयोजन किया गया। कमला देवी साहू को याद करते हुए नेताओं ने कहा कि वह एक सरल और समाजसेवी प्रवृत्ति की महिला थीं, जिनकी स्मृति हमेशा लोगों के बीच बनी रहेगी।