दुर्ग में ईंट भट्ठा मुंशी की हत्या: टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग में ईंट भट्ठा मुंशी की हत्या: टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट, तीन आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। ईंट भट्ठा चंगोरी में काम करने वाले मुंशी किशन लाल साहू की उसी भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 24 अगस्त की रात की है। मृतक किशन लाल और आरोपी मजदूर एक ही क्वार्टर में रहते और साथ मिलकर खाते-पीते थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश और शराब पीने के विवाद को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि आरोपी काशीराम चौहान ने पास में रखी टंगिया से मुंशी किशन लाल के सिर पर प्राणघातक वार कर दिया। वहीं अन्य दो आरोपियों ने उसे पकड़े रखा और हाथ मुक्के से मारपीट की। गंभीर हालत में किशन लाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात के बाद आरोपियों ने घटना को हादसा दिखाने की कोशिश की। उन्होंने भट्ठा मालिक को यह कहकर गुमराह किया कि किशन लाल दौड़ते समय टंगिया से टकराकर घायल हो गया। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने सच्चाई कबूल कर ली।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टंगिया, खून लगे कपड़े और शराब की बोतल जब्त कर ली है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में अंजोरा पुलिस चौकी और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।