सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी अकाउंट से ठगी करने वाले दो नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फर्जी अकाउंट से ठगी करने वाले दो नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

दुर्ग। सुपेला पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन यादव (18 वर्ष) और राहुल निषाद (19 वर्ष) शामिल हैं। दोनों आरोपी कुरूद क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय के समन्वय पोर्टल से मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि आरोपी नरेश कुपाल ने बैंक ऑफ इंडिया, सुपेला शाखा में अपने दस्तावेज लगाकर खाता खुलवाया था। इस खाते का उपयोग साइबर ठगी की रकम ट्रांसफर करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी के खाते में 1 लाख 19 हजार 98 रुपये की ठगी की रकम जमा हुई थी।सुपेला थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय यादव समेत पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।