मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर शिक्षक से रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ पकड़ाया

रायपुर। मेडिकल बिल पास कराने के नाम पर शिक्षक से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने वाले बाबू को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शासकीय स्कूल चांपाझार चंपारण में पदस्थ बाबू शिक्षकों से लगातार पैसों की डिमांड करता था। मेडिकल बिल से लेकर अन्य कामों के लिए वह पैसा लिए बिना फाइल आगे नहीं बढ़ाता था।
इस बार अभनपुर पारागांव निवासी शिक्षक चंद्रहास निषाद ने शिकायत दर्ज कराई। उनके बच्चे की तबियत खराब होने पर डेढ़ लाख रुपए का इलाज कराया गया था। उन्होंने स्कूल में एक लाख रुपए का मेडिकल बिल लगाया। बिल पास करने के लिए बाबू ने 10 हजार रुपए की डिमांड की। एसीबी ने योजना बनाकर आरोपी बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।