भिलाई सेक्टर-6 कालीबाड़ी प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

भिलाई। सेक्टर-6 स्थित कालीबाड़ी प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए और तिरंगे के सम्मान में अपनी भागीदारी दी। कालीबाड़ी प्रांगण देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। उपस्थित नागरिकों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए आज़ादी के महत्व पर विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान प्रदीप रॉय, पिंकी सिन्हा, बिशु चक्रवर्ती, अजय सिन्हा आदि उपस्थित थे।