सट्‌टा अड्डे पर पुलिस की रेड, 45 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

सट्‌टा अड्डे पर पुलिस की रेड, 45 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

भिलाई। थाना पुरानी भिलाई पुलिस ने सट्‌टा के अड्‌डे पर रेड मारते हुए एक सटोरिये को गिरफ्तार करते हुए 45000 रुपए कैश सहित सट्‌टा पट्‌टी बरामद की है। विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 14.08.2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि नूतन चौक भिलाई 3 में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख कर हार जीत का दांव लगा रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति जुआ खेलवा रहा था। पुलिस को देखकर सट्टा लिखाने वाले भाग गये एवं लिखने वाले को मौके पर पकड़ा गया। कब्जे से 20 नग सट्टा पट्टी, नीले स्याही का डाट पेन एवं नगदी रकम 45000 रुपए को जप्त कर आरोपी के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है। 
नाम आरोपी :- राहुल चौरसिया उम्र 36 वर्ष सा. नूतन चौक भिलाई 3 थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग