विधायक ललित चंद्राकर को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बहनों ने बांधी राखी

दुर्ग। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत पुरैना, रिसाली के बहनों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य भेंट की और उन्हें रक्षा-सूत्र बाँधकर उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखद जीवन की मंगलकामना की। विधायक ललित चंद्राकर ने बहनों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक एकता और सामाजिक मूल्यों की गहराई को दर्शाने वाला अनुपम उत्सव है।उन्होंने कहा कि रक्षा-सूत्र में निहित शुभकामनाएँ उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति और अधिक समर्पित होने की प्रेरणा देती हैं। रक्षाबंधन का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी. चंद्रावती, ईश्वरी, दमयंती, पी. दमयंती अम्मा, लक्ष्मी, सुमित्रा, सुमलता, बुझी मंगम्मा, अपलनरसिंह, ए.लक्ष्मी, संगीता, पी.सुमलता, अनीता पात्रों, मंगम्मा डी. साईं, बी. गणपति सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने निवास स्थान पहुंचकर रक्षा सूत्र बांधा।