पंचायत सचिव की एक करोड़ की सुपारी में हत्या: जेल से रची गई खौफनाक साजिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिला रायगढ़ से एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें पंचायत सचिव जयपाल सिदार की एक करोड़ रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई गई। इस सुनियोजित हत्या की साजिश जेल में बंद एक खूंखार अपराधी ने रची थी। पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता शिव साहू पहले से ही हत्या के एक अन्य मामले में जेल में बंद है।
जयपाल सिदार, ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव थे। वह 7 जुलाई को बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद अचानक लापता हो गए थे। 8 जुलाई को उनके परिजनों ने थाना लैलूंगा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद हत्या की गुत्थी को सुलझाया।
जांच में सामने आया कि शिव साहू नामक एक व्यक्ति, जो रायगढ़ के फुटहामुडा का निवासी है और पहले से हत्या के मामले में जेल में बंद है, ने पेरोल पर छूटने के दौरान पंचायत सचिव जयपाल सिदार की हत्या की सुपारी ₹1 करोड़ में दी थी। शुभम गुप्ता नामक युवक ने इस सुपारी को स्वीकार किया और अपने दो साथियों – कमलेश यादव और मदन गोपाल सिदार के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
7 जुलाई को तीनों ने जयपाल को कोतबा चलने का बहाना बनाकर उनकी ही कार में बैठाया और जशपुर रोड की ओर ले गए। रास्ते में चलती कार में गमछे से गला कसकर हत्या कर दी गई। शव को कार में छिपाकर आरोपी घूमते रहे और बाद में सिसरिंगा घाटी में फेंक दिया। मोबाइल फोन को मैनपाट के जंगल में और कार को बिना नंबर प्लेट के लाखा क्षेत्र में छोड़ दिया गया। हत्या में इस्तेमाल गमछे को भी जला दिया गया ताकि सबूत मिटाए जा सकें।
पुलिस ने धरमजयगढ़ क्षेत्र से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और पुष्टि के बाद हत्या का मामला दर्ज किया। थाना धरमजयगढ़ में BNS की धाराओं 103(1), 238, 61(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच लैलूंगा थाना द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. मदन गोपाल सिदार (19), निवासी पाकरगांव, रायगढ़
2. शुभम गुप्ता उर्फ युगल किशोर (20), निवासी पाकरगांव, रायगढ़
3. कमलेश यादव (19), निवासी मथपहाड़, जशपुर
4. शिव साहू (मुख्य साजिशकर्ता) – पहले से जेल में बंद