तीन दिन से लापता महिला सिपाही की बेरहमी से हत्या, खेत में मिली लाश

तीन दिन से लापता महिला सिपाही की बेरहमी से हत्या, खेत में मिली लाश

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक महिला सिपाही की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 27 जुलाई से लापता चल रही महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का शव तीन दिन बाद खेत में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। इस वारदात ने न सिर्फ पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि हाईवे और मंदिर परिसर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है।

जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही विमलेश पाल की ड्यूटी महादेवा मंदिर परिसर में लगी थी। 27 जुलाई को वे सुबेहा थाने से ड्यूटी पर निकली थीं, लेकिन महादेवा नहीं पहुंचीं। इसके बाद से वह लापता थीं। परिजनों और विभाग की ओर से भी गुमशुदगी को लेकर कोई गंभीर पहल नहीं की गई। तीन दिन बाद मसौली थाना क्षेत्र के एक खेत में उनका शव बरामद हुआ, जिसमें सिर के पिछले हिस्से पर गहरी चोट के निशान पाए गए। पुलिस के अनुसार, मौत सिर पर भारी वस्तु से वार के चलते हुई। हालांकि, रामनगर थानाध्यक्ष ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट रूप से बताया जा सकेगा।

महिला सिपाही की मौत के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। पोस्टमार्टम के बाद कमरियाबाग श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार, एसपी अर्पित विजय वर्गीय समेत पुलिस कर्मियों ने विमलेश पाल को अंतिम विदाई दी और कंधा दिया। इस घटना ने यूपी में महिला पुलिस कर्मियों की सुरक्षा और विभागीय जवाबदेही पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।