कार में लगी आग से मची अफरा-तफरी, दुर्ग अग्निशमन टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

कार में लगी आग से मची अफरा-तफरी, दुर्ग अग्निशमन टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दुर्ग। रिषभ सिटी के सामने एक कार (CG07MA9197) में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। 

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली, दमकल टीम को तत्काल रवाना किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर एक गाड़ी पानी का उपयोग कर कार में लगी आग को बुझाया। घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन टीम में दल प्रभारी विजय चतुर्वेदी, फायरकर्मी धर्मेन्द्र बंजारे, मोहन राव, रूपेन्द्र और डीवहार शामिल थे। टीम की तत्परता और बहादुरी से आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया। फिलहाल, कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।