खारून नदी में डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत, दो घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने शव निकाला
दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में खारून नदी में 15 वर्षीय आशीष सरोज की डूबने से मौत हो गई। SDRF टीम ने दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया।

भिलाई। दुर्ग जिले के खारून नदी में डूबने से एक युवकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया। घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 24 जुलाई की सुबह एस.डी.आर.एफ दुर्ग संभाग के कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि ग्राम जमराव थाना क्षेत्र अमलेश्वर जिला दुर्ग के खारून नदी में एक युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना किया गया। अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल दो घंटे तक डीप डाइविंग कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया। मृत युवक की पहचान आशीष सरोज पिता पंकज सरोज उम्र 15 वर्ष निवासी बजरंग नगर वार्ड 37 रायपुर के रुप में की गई है।