10 साल से सक्रिय अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी 34 मवेशियों को क्रूरता से ले जाते पकड़े गए, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा

10 साल से सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 34 मवेशी क्रूरता से वध के लिए ले जाए जा रहे थे।

10 साल से सक्रिय अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़,  4 आरोपी 34 मवेशियों को क्रूरता से ले जाते पकड़े गए, जानिए कैसे पुलिस ने दबोचा

नारायणपुर। 10 वर्षों से सक्रिय अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नारायणपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34 मवेशियों को भी बरामद किया है, जिन्हें क्रूरता से पीटते-मारते हुए वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गौ-तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के विरुद्ध एक सख्त संदेश गया है।

थाना धौड़ाई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने करहीभदर (बालोद) से गीदम बाजार होते हुए तेलंगाना की ओर जा रहे संदिग्ध लोगों को रोका और पूछताछ की। पकड़े गए आरोपियों ने कबूल किया कि वे पिछले 8–10 वर्षों से गौ-तस्करी कर रहे हैं और उनके पास मवेशियों की खरीदी, बिक्री या परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं है। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 एवं 10 के अंतर्गत थाना धौड़ाई में अपराध क्रमांक 06/2025 दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
(01) दशाराम उर्फ दशराम मुरामी पिता स्व. लच्छु मुरामी उम्र 48 वर्ष  निवासी ग्राम कटुलनार पटेलपारा थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा
(02) दियारू राम मुरामी पिता स्व. पोदिया राम मुरामी उम्र 40 वर्ष  निवासी ग्राम कटुलनार पटेलपारा थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा 
(03) शंकर लेकाम उर्फ शंकर लेखमी पिता मारो राम लेकाम उम्र 19 वर्ष निवासी गोटपाल थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा
(04) रामधर बेके उर्फ रामधर वेक पिता लच्छु राम बेके उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटुलनार विसपारा थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा