सुबह-सुबह टांगी से हमला, जान लेने की थी साजिश, आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। जिले के पकरारी गांव में पुराने विवाद के चलते एक युवक ने प्रार्थी के पिता पर धारदार टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना 22 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे की है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पकरारी निवासी धरमसाय पैकरा (38 वर्ष) ने चौकी डवरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उनके पिता पर गांव के ही रामप्रीत पैकरा (45 वर्ष) ने हत्या की नीयत से टांगी से गले पर वार किया। बताया गया कि दोनों के बीच पुराना रंजिश का विवाद चल रहा था, जो इस हमले का कारण बना। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/2025, धारा 109 भा.दं.सं. के तहत प्रकरण दर्ज किया और उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच प्रारंभ की गई।
चंद घंटों के भीतर एक विशेष टीम गठित कर ग्राम पकरारी से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक रोपन राम पैकरा, प्रधान आरक्षक अमोल कश्यप, आरक्षक शैलेंद्र सिंह, बुद्धिमान सिंह, बजरंग राम, सकेंद्र पैकरा, फूलसाय पावले और सौरभ केरकेटा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया गया है और मामले की विवेचना जारी है। घटना के बाद से पकरारी गांव में तनाव और भय का माहौल है।