स्वच्छता में भिलाई की बड़ी छलांग: देश में 7वां रैंक, 3 स्टार रेटिंग और वाटर प्लस सर्टिफिकेट हासिल

भिलाई ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देशभर में 7वां रैंक हासिल किया। 3 स्टार रेटिंग और वाटर प्लस सर्टिफिकेट भी मिला। महापौर नीरज पाल और आयुक्त राजीव पांडेय के नेतृत्व में शहर ने रिकॉर्ड प्रगति की।

स्वच्छता में भिलाई की बड़ी छलांग: देश में 7वां रैंक, 3 स्टार रेटिंग और वाटर प्लस सर्टिफिकेट हासिल

भिलाईनगर, 17 जुलाई 2025। भिलाई नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में जबरदस्त उपलब्धि दर्ज की है। 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में भिलाई ने देशभर में 7वां स्थान हासिल किया है, जो कि पिछले वर्ष के 78वें रैंक से एक बड़ी छलांग है। इसके अलावा, शहर को 1 स्टार से बढ़ाकर 3 स्टार रैंकिंग और ओडीएफ प्लस प्लस से वाटर प्लस सर्टिफिकेशन भी मिला है।

नगर निगम भिलाई को 12500 में से 11055 अंक प्राप्त हुए, जो 88.44 प्रतिशत है। पिछले वर्ष यह स्कोर केवल 6311 (66.43 प्रतिशत) था। महापौर नीरज पाल और आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल हुई है। महापौर ने कहा कि "यह उपलब्धि शहर के प्रत्येक नागरिक, कर्मचारी, सफाई मित्र, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।" नगर निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने इस सफलता के लिए सभी कर्मचारियों और नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “भिलाई को स्वच्छता के टॉप 10 शहरों में लाना हमारा लक्ष्य है। अब 5 स्टार रैंकिंग की ओर कदम बढ़ाया जाएगा।” इस उपलब्धि के लिए सभी सफाई दीदी, स्वच्छता दूत, SLRM टीम, स्वास्थ्य विभाग, और डोर-टू-डोर सफाई कर्मियों को भी विशेष बधाई दी गई है।