इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने वाली 3 लड़कियां और 1 युवक गिरफ्तार, पैसे और फेम के लिए बना रहे थे आपत्तिजनक कंटेंट
संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में चार युवाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया पर पैसे कमाने और फेम पाने की कोशिश में थे।

संभल (उत्तर प्रदेश)। सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के जरिए सस्ती लोकप्रियता और पैसे कमाने की चाहत ने चार युवाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अशोभनीय भाषा और अश्लील इशारों से भरे वीडियो पोस्ट करने के आरोप में तीन लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, उपनिरीक्षक मोहित चौधरी (प्रभारी चौकी मसूरपुर माफी, थाना असमोली) को सूचना मिली कि गांव शाहबाजुर में भीड़ इकट्ठा है। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि "महक परी 123" नाम की इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। यह सामग्री बच्चों और महिलाओं पर बुरा प्रभाव डाल रही है। पुलिस ने मामले में धारा 296(बी) बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फॉलोअर्स और पैसे कमाने के लिए आपत्तिजनक कंटेंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे। एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की निगरानी की जा रही है और इस प्रकार के अश्लील कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
-
मेहरूल निशा उर्फ परी, पुत्री सरफराज (शाहबाजुर, थाना असमोली)
-
महक, पुत्री सरफराज (शाहबाजुर, थाना असमोली)
-
हिना, पुत्री कल्लू (मोहल्ला इकबाल नगर, जोया, थाना डिडौली, अमरोहा)
-
जर्रार आलम, पुत्र हामिद (गांव भवालपुर माफी, थाना डिडौली, अमरोहा)