दुर्ग से 200 शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना, बोले हर हर महादेव

दुर्ग। सावन माह की पवित्रता और भक्ति भाव से ओतप्रोत वातावरण के बीच दुर्ग रेलवे स्टेशन से सोमवार को लगभग 200 शिवभक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना हुआ। स्टेशन परिसर "हर हर महादेव" और "बोल बम" के गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं को ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका बाघमार और नगर निगम सभापति श्याम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उन्हें सम्मानित किया गया और उनकी सुरक्षित व मंगलमय यात्रा की कामना की गई। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा, “बाबा बैजनाथ धाम के दर्शन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सभी श्रद्धालु यात्रा के दौरान सुरक्षा व अनुशासन का पालन करें।” महापौर अलका बाघमार ने स्टेशन पर पहुंचकर भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बाबा धाम यात्रा केवल आस्था का नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और एकता का भी प्रतीक है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारा बढ़ाते हैं।” महापौर ने यह भी कहा कि इस तरह की यात्राएं नई पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ती हैं और सामाजिक समरसता को मजबूत करती हैं। श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह और भक्ति भावना देखने को मिली। यह जत्था विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से देवघर के लिए रवाना हुआ है, जहाँ भक्तजन बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलाभिषेक करेंगे।