महापौर अलका बाघमार का सफाई निरीक्षण: गोबर से भरी नालियों पर नाराजगी, कार्रवाई के निर्देश

नगर निगम दुर्ग की महापौर अलका बाघमार ने वार्ड 16 के सिकोला भाठा, कर्मचारी नगर, जयंती नगर और साईं नगर में सफाई निरीक्षण किया। नालियों में गोबर बहने और गंदगी की शिकायत पर सुपरवाइजर को फटकार, डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की चेतावनी।

महापौर अलका बाघमार का सफाई निरीक्षण: गोबर से भरी नालियों पर नाराजगी, कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग, 14 जुलाई। नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सोमवार सुबह वार्ड क्रमांक 16 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर स्वच्छता व्यवस्था की हकीकत जानी। यह निरीक्षण सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक चला, जिसमें उन्होंने सिकोला भाठा, कर्मचारी नगर, जयंती नगर और साईं नगर का दौरा किया।

नालियों में गोबर बहने से निकासी अवरुद्ध

निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि गोठान से निकले गोबर को सीधे मोहल्ले की नालियों में बहाया जा रहा है, जिससे जल निकासी बाधित हो रही है और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर महापौर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद सुपरवाइज़र को फटकार लगाई और तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

डेयरी संचालकों को चेतावनी

महापौर श्रीमती बाघमार ने स्पष्ट किया कि "नालियों में गोबर बहाना बेहद गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है। यदि ऐसा दोबारा पाया गया तो डेयरी संचालकों पर जुर्माना लगाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" निगम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे दोषियों को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूला जाए।

कई नालियों की सफाई महीनों से नहीं हुई

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कई क्षेत्रों में नालियों की महीनों से सफाई नहीं की गई है। विशेषकर कर्मचारी नगर से जयंती नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर गंदगी और जलजमाव की स्थिति बेहद खराब पाई गई।

महापौर ने खुद की सफाई की निगरानी

निरीक्षण में एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, पार्षद खिलावन मटियारा, युवराज कुंजाम, उपआयुक्त मोहेन्द्र साहू, उपअभियंता विनोद मांझी, और निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने स्वयं स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कुछ स्थानों पर नालियों की सफाई कार्य में भी भाग लिया, जिससे जनता में एक सकारात्मक संदेश गया।