दुर्ग में लगातार तीसरे दिन यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई, 808 वाहन चालकों पर 2.91 लाख रुपए का जुर्माना, 15 के वाहन जब्त
दुर्ग जिले में तीन दिन तक चले ट्रैफिक अभियान में यातायात पुलिस ने 808 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की। ₹2.91 लाख समंस शुल्क वसूला गया और 15 शराबी चालकों के वाहन जब्त कर न्यायालय भेजा गया। जानें पूरी जानकारी।

दुर्ग। जिले में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर यातायात पुलिस ने लगातार तीसरे दिन रातभर कार्रवाई की। शुक्रवार से रविवार तक चलाए गए अभियान में 808 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए ₹2.91 लाख से अधिक समंस शुल्क वसूला गया। शाम 7 बजे से रात तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए, जहां ब्रीथ एनेलाइज़र मशीन से संदिग्ध चालकों की जांच हुई। जिला पुलिस का कहना है कि यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आगे भी जारी रहेगा।
???? 15 शराबी चालकों के वाहन जब्त कर कोर्ट भेजा गया, जहां उन्हें ₹10,000 से ₹15,000 तक का अर्थदंड लगा।
???? दोपहिया वाहन में तीन सवारी पर 162 चालकों पर कार्रवाई
???? तेज रफ्तार और लापरवाह तरीके से वाहन चलाने पर – 56
???? बिना हेलमेट – 103
???? ब्लैक फिल्म व मोडिफाइड साइलेंसर – 4