दुर्ग में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन: 237 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 8 के वाहन जब्त

दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा शुक्रवार को देर रात तक चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में 237 लापरवाह चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। नशे में गाड़ी चलाते पाए गए 8 चालकों के वाहन जब्त कर उन्हें न्यायालय भेजा गया।

दुर्ग में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन: 237 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 8 के वाहन जब्त

दुर्ग। शहर की सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अनदेखी को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे से देर रात तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस सघन जांच में कुल 237 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहनों में तीन सवारी, तेज रफ्तार, नशे की हालत में वाहन चलाना, ब्लैक फिल्म, मॉडिफाइड साइलेंसर, और बिना हेलमेट जैसे गंभीर उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया। यातायात विभाग की टीम ने ब्रीथ एनालाइजर मशीन से सभी संदेहास्पद चालकों की जांच की, जिसमें 8 वाहन चालक नशे की हालत में पाए गए। इन सभी के वाहन जप्त कर, उन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय भेजा गया।

यह अभियान दुर्ग के प्रमुख स्थानों जैसे:

  • दुर्ग बस स्टैंड

  • जेल चौक

  • जुनवानी चौक

  • गुरुद्वारा चौक

  • खुर्सीपार चौक

  • सिरसा गेट

  • अहिवारा मोड़

  • ग्लोब चौक

  • बेरोजगार तिराहा

  • छावनी चौक में विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर चलाया गया।

कार्रवाई का विवरण इस प्रकार रहा:

  • नशे में वाहन चलाने वाले: 08

  • दोपहिया वाहन में तीन सवारी: 36

  • तेज और लापरवाही से वाहन चलाना: 25

  • ब्लैक फिल्म लगे वाहन: 02

  • बिना हेलमेट चलाने वाले: 56

  • अन्य धाराओं के अंतर्गत: शेष

साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी ई-चालान की कार्यवाही कर उन्हें हटाया गया। परिवहन विभाग को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु रिपोर्ट भेज दी गई है। यातायात पुलिस दुर्ग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हो और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।