भिलाई के बेटे अनुपम ने T-Series Music Contest में जमाया रंग, देशभर में मिला तीसरा स्थान

भिलाई निवासी अनुपम भट्टाचार्य ने T-Series के Zamaana Lage Music Contest में देशभर के प्रतिभागियों के बीच तीसरा स्थान हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के गाने पर आधारित इस प्रतियोगिता में अनुपम का प्रदर्शन शानदार रहा।

भिलाई के बेटे अनुपम ने T-Series Music Contest में जमाया रंग, देशभर में मिला तीसरा स्थान

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी अनुपम भट्टाचार्य ने पूरे शहर को गर्व से भर दिया है। उन्होंने T-Series द्वारा आयोजित ‘Zamaana Lage Music Contest’ में देशभर के लाखों प्रतिभागियों में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह प्रतियोगिता 20 जून 2025 को आयोजित की गई थी, और परिणाम 9 जुलाई 2025 को घोषित किए गए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने मशहूर गायक अरिजीत सिंह और शाश्वत सिंह द्वारा गाए गए फिल्म “मेट्रो… इन दिनों” के गाने "ज़माना लगे" का कवर प्रस्तुत किया था। इस गाने को प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, और इसके बोल कैसर उल जाफरी और संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं।

अनुपम भट्टाचार्य, जो वर्तमान में मुंबई में रहकर संगीत के क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं, ने यह मुकाम अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर हासिल किया है। वे खैरागढ़ इंदिरा संगीत एवं कला महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और मुंबई के ताज होटल समेत पुणे, लोनावाला जैसे शहरों में निजी संगीत प्रस्तुतियाँ देते रहते हैं। अनुपम के इस विशेष कवर को सुदीप जाटव ने मिक्स किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक बड़ी प्रेरणा है कि छोटे शहरों से निकलकर भी युवा प्रतिभाएं राष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये

https://chat.whatsapp.com/IkjWxlqEd4gIhTJd8t3P24