पुलिस गिरफ्त में नर्सरी के बच्चे को पीटने वाला टीचर, पीठ पर मिले गहरे निशान

रायगढ़। नर्सरी कक्षा के 3 साल के बच्चे को शिक्षक ने जमकर पीटा है। परिजनों चक्रधर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बेलादुला स्थित आनंदामार्ग प्रायमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल का है।
जानकारी के मुताबिक आईटीआई क्षेत्र निवासी बसंत कुमार ने अपने बेटे का एडमिशन बेलादुला स्थित आनंदमार्ग प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी क्लास में कराया था। सोमवार सुबह वे बच्चे को स्कूल छोड़कर गए थे। जब छुट्टी के बाद दोपहर करीब 11:45 बजे बच्चे को घर ले आए तो परिवार ने उसके यूनिफॉर्म उतारते समय पीठ पर पिटाई के गहरे निशान देखे। बच्चे से पूछने पर उसने बताया कि उसे टीचर ने मारा है। इसके बाद पिता बसंत कुमार तुरंत स्कूल पहुंचे और नर्सरी के टीचर आकाश सेठ से सवाल किया। टीचर ने उन्हें बताया कि बच्चा सीढ़ी पर चढ़ रहा था और फिसलन होने के कारण उसे मना करते हुए बस एक थप्पड़ मारा है। इसके बाद बसंत कुमार सीधे चक्रधर नगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि बच्चे के परिजन थाना आए थे। परिजनों ने मारपीट की शिकायत की है। शिकायत के बाद चक्रधर पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है। शिक्षक से पूछताछ की जा रही है।