उद्योगपति हत्या कांड में शामिल कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में ढेर

उद्योगपति हत्या कांड में शामिल कुख्यात अपराधी मुठभेड़ में ढेर

पटना। पुलिस ने विकास उर्फ ​​राजा को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीरदमरिया में मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। बताया जाता है कि गोपाल खेमका हत्याकांड में उसने हथियार सप्लाई किया था। मंगलवार को शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रात भर छापेमारी की। इसी क्रम में कुख्यात राजा ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग कर उसे मार गिराया।

पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष, मालसलामी द्वारा बताया गया कि दिनांक 07/08.07.2025 की रात्रि करीब 02:45 बजे थाना से 02 कि०मी० पश्चिम पीर दमरिया घाट के पास पुलिस अपराधी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष), पे० प्रदीप महतो सा० दाउदचक नगला थाना मालसलामी जिला पटना मारा गया। सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सीटी 02 द्वारा 05:00 बजे, पुलिस अधीक्षक, नगर द्वारा 05:05 बजे एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा 05:20 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जाँच की गई। घटनास्थाल से 01 पिस्टल, गोली एवं खोखा बरामद किया गया है। शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना भेजा गया है।