स्मर्ट मीटर: बिजली के 69 लाख रुपए का बिल देख बढ़ गया इस बुजुर्ग का ब्लड प्रेशर

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में एक बुजुर्ग दंमती के घर बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया था। बिजली विभाग द्वारा भेजे गए 69 लाख रुपए का बिल देख बुजुर्ग का बीपी बढ़ गया।जब दंपति ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की तो अगले महीने के बिल में 1 लाख रुपये और जुड़ गए। बिजली का बिल गलत आने के बाद विभाग की नींद खुली और महज 1 घंटे के अंदर सभी के बिल में सुधार किया गया। मुरारीलाल का बिजली का बिल 69 लाख से 633 रुपये हो गया, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस की।
जानकारी के अनुसरा विदिशा के होमगार्ड ऑफिस के सामने रहने वाले 68 साल के मुरारीलाल तिवारी ने अपने घर में नया स्मार्ट मीटर लगवाया था। मई महीने में उनके बिजली का बिल 68 लाख रुपये का आया। बिल देखकर मुरारीलाल के होश उड़ गए। मुरारीलाल का बेटा बैंगलुरु में वायुसेना अधिकारी है। मुरारीलाल ने फोन करके बेटे को पूरी कहानी सुनाई। बेटे ने बिजली कंपनी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी। 30 मई को मुरारीलाल ने शिकायत की, मगर इसमें और भी ज्यादा इजाफा हो गया। जून में मुरारीलाल का बिजली का बिल 1 लाख 10 हजार रुपये आया। इसी के साथ मई और जून का बिल मिलाकर कुल 69.10 लाख रुपये का हो गया। इसी दौरान आसपास के घरों में भी बिजली का बिल लाखों में आ गया, जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। सभी ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत की। बिजली विभाग ने शिविर लगाया और लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सभी का बिजली बिल सही किया गया।