ऑनलाईन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दुर्ग जिले में 4152500 रुपए की धोखाधड़ी, देश के अलग-अलग राज्यों में सायबर फ्रॉड के 12 मामले है दर्ज

दुर्ग। थाना पद्मनापुर पुलिस ने ऑनलाईन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 4152500 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को करनाल (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध देश के अलग अलग राज्यो के 12 थानो में सायबर फ्राड की शिकायत दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक दिनाँक 27/05/2025 को प्रार्थी मयंकपुरी गोस्वामी विद्युत नगर थाना पदमनाभपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है । दिनाँक 16/05/2025 से 21/05/2025 के मध्य मोबाईल धारक द्वारा मोबाइल के माध्यम से प्रार्थी से शेयर मार्केट में रकम लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर ट्रेडिंग वेबसाईड से जुड़ने हेतु लिंक भेजा और रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा समय समय पर रकम दोगुना करने का लालच देकर कम्प्युटर एवं इलेक्ट्रानिक साधनों का उपयोग कर छदमवेश के माध्यम से प्रार्थी से कुल 41,52,500 रुपए प्राप्त कर धोखाधड़ी किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर मोबाईल न.धारक के विरूद्ध अपराध कमांक 166/2025 धारा 318 (4) बीएनएस एवं 66 डी आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल एवं तकनीकी साक्ष्यों के सहयोग से प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनाँक 19/05/2025 को प्रार्थी ने क्रमशः 2 लाख एवं 3 लाख रू दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता आई.डी.एफ.सी. फस्ट बैंक में अपने आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के खाता से कुल 5 लाख रू. भेजा था* एवं दिनॉक 20/05/2025 को पुनः दुर्गा इंटरप्राइजेस उक्त खाता में आरोपियों के कहने पर पुनः 15 लाख रुपए आर.टी.जी.एस. के माध्यम से भेजा गया था । दुर्गा इंटरप्राइजेस के खाता आई.डी.एफ.सी. फस्ट बैंक के खाता धारक की जानकारी सायबर सेल के माध्यम से लेने पर खाता साहिल सिंघला मेन बाजार करनाल (हरियाणा) का होना पाया गया ।
आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर हरियाणा जिला करनाल भेजा गया। टीम द्वारा आरोपी के बैंक चालू खाता दुर्गा इंटरप्राइजेस में दिये पते पर जाकर पतासाजी करने पर मौके पर दुर्गा इंटरप्राइजेस के नाम से कोई शॉप संचालित होना नहीं पाया गया। आरोपी के द्वारा उक्त *दुर्गा इंटरप्राइजेस नाम का बोर्ड गुमराह करने के लिये लगाया गया था। जहाँ से आरोपी *साहिल सिंगला को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर ट्रांजिट रिमाण्ड पर थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग लाया गया। आरोपी के खाते में कुल 20 लाख रू. जमा होना पाया गया। मामले में अन्य आरोपी एवं साक्ष्य संकलन कर अन्य आरोपी की गिरफ्तारी किया जाना शेष है । आरोपी के विरूद्ध दीगर राज्यों के 12 थानो में भी ऑनलाईन फाड की शिकायत दर्ज है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
साहिल सिंघला मेन बाजार करनाल (हरियाणा)