जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान कर रही हैं सरकार- विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। आज 26 मई को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र रिसाली नगर निगम अंतर्गत ग्राम डुन्डेरा में आयोजित सुशासन तिहार – समाधान शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर ग्रामीणजन से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान किया। शिविर के दौरान विभागीय योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से सीधा संवाद किया और धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लिया,साथ ही गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म के अंतर्गत पोषण आहार किट प्रदान की गई तथा कुपोषित बच्चों को सुपोषण आहार कीट प्रदान किया गया ।
सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा यह हमने चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि आपके बीच पहुंचकर आपके समस्या का त्वरित निराकरण करेंगे उसी वादों के अनुसार आज सरकार आपके बीच भरी धूप में प्रदेश के मुख्य श्री विष्णुदेव साय जी निरंतर आपके बीच पहुंचकर चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। आगे श्री चंद्राकर ने कहा देश में किसी की गारेंटी चलती है तो वो मोदी की गारेंटी चलती हैं। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद हमने पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख माताओं- बहनों को महतारी वंदन की राशि दी जा रही है। हमारा राज्य धान का कटोरा है। हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रहे हैं। हमारे वनवासी भाई-बहनों को तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा 5500 रुपये दिया जा रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों को भगवान श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। अभी तक 22000 से ज्यादा श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी शुरुआत शुरूआत हो गया है। हम हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
अधिकारी कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करे अपना व्यवहार नम्र रखें जब जनता आपके बीच किसी काम को लेकर जाते है तो शालीनता पूर्ण व्यवहार करे ।ये जनता की सरकार है जनता के द्वारा किए गए वादे के अनुरूप सरकार जनता बीच पहुंचकर समस्याओं का निराकरण कर रही है आप सभी इस कार्य को प्राथमिकता से ले और तयबध्य समय सीमा में निराकरण करे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आयुक्त मोनिका वर्मा रिसाली, मरोदा–पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू (राकेश) जंघेल जी, वार्ड पार्षद खिलेंद्र विक्की चंद्राकर,नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू , पार्षद रोहित धनकर, हरिश नायक, गोविंद साहू,बूथ अध्यक्ष रंजना मानिकपुरी मंत्री अजीत चौधरी छाया पार्षद दुर्गेश साहू, केशव महिपाल,चौधरी राजू राम, एम लक्ष्मण राव, योगेश महिपाल, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनी बूथ अध्यक्ष परम परमेश्वर नारायण निर्मलकर गांधीबाग, राकेश विश्वकर्मा, तहसीलदार बाला जी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित थे।