भिलाई में तीन दर्शन मंदिर के पास पलटी ट्रक ट्रॉली, देखें VIDEO
भिलाई। रायपुर से माल खाली कर महाराष्ट्र लौटते समय भिलाई के तीन दर्शन मंदिर के पास एक ट्रक ट्रॉली पलट गया। हादसा छावनी थाना क्षेत्र का है।
चालक द्वारा लोगों से क्षेत्र का नाम पूछते हुए राह चलते लोगों से मदद मांगी जा रही थी। चालक काफी डरा हुआ था। इस दौरान वहां से गुजर रहे नागरिक ने इसकी सूचना थाना प्रभारी सुपेला और सीएसपी छावनी को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। इस मदद के लिए ट्रक चालक ने दुर्ग पुलिस का आभार जताया।