हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं-विधायक ललित चंद्राकर

सिन्दूर यात्रा में उमड़ा जन सैलाब नगर वासियों ने दिया एकजुटता और देश भक्ति का संदेश, दुर्ग ग्रामीण विधायक भी हुए शामिल

हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं-विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन अनुसार आज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली नगर निगम में सिन्दूर यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, सभापति केशव बंछोर, आयुक्त मोनिका वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, समाज सेवी सोनू राम सिंह, रिसाली नगर निगम के पार्षद अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में नगरवासी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह सिंदूर यात्रा दशहरा मैदान संस्कृति मंच से निकाली गई और नगर के विभिन्न गलियों वार्डो से भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक चौक में समापन हुआ जिसमें सभी सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय अमर जवान की जय के गगनभेदी नारों से आसमान गूंज उठे। साथ ही हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए इस सिंदूर यात्रा ने देशभक्ति, एकता एवं राष्ट्रीय गौरव का सशक्त संदेश दिया। साथ ही शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद रजनीकांत को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी की कुशल नेतृत्व के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और पाकिस्तान का आतंकवाद को शह देने का चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है बंद नहीं हुआ है। हमें हमारी सेना एवं नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है उनके हाथों में देश सुरक्षित है।

 श्री चंद्राकर ने कहा आज छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन अनुसार सभी जगह सिंदूर यात्रा निकाला जा रहा है आप सभी से निवेदन करता हूं कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सेना के जवानों के सम्मान के लिए इस सिंदूर यात्रा का हिस्सा बने। पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत का नया पैमाना तय किया जा रहा है जिसमें देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे सैनिकाें पर हमें पूरा विश्वास है उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है। पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है एवं माता बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।