1 करोड़ इनामी केशव राव उर्फ बसवराजू सहित 30 खूंखार नक्सली मुठभेड़ में ढेर

रायपुर। नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है । आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने करीब 30 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल हैं। इस पर एक करोड़ रुपए का इनाम था।