लश्कर-ए-तैयबा का टॉप टेररिस्ट पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया 

लश्कर-ए-तैयबा का टॉप टेररिस्ट पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया 

नई दिल्ली. भारत में कई आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के एक टॉप टेररिस्ट सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मार गिराया गया है. उस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला किया था.

खालिद ने  2001 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला, 2005 में बैंगलोर में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (आईएससी) पर हमला और 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पर हमले का मास्टरमाइंड था।

खालिद “विनोद कुमार” के नाम से काम करता था और कई सालों तक नेपाल में रहा, जहां वह एक झूठी पहचान के साथ रहता था और उसने एक स्थानीय महिला नगमा बानो से शादी भी की.वह नेपाल में बैठकर ही लश्कर के लिए लड़ाकों की भर्ती सहित अन्य काम करता था.