बटालियन के K9 रोलो को दी गई श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
विशेष ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था
सुकमा। जिले में CRPF के जवानों ने 228 बटालियन के K9 रोलो का अंतिम संस्कार किया। जानकारी के मुताबिक 2 वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल 2025 को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसकी मौत का कारण 200 मधुमक्खियों के डंक के बाद एनाफिलेक्टिक शॉक बताया गया था। अंतिम संस्कार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा हिल्स में एक विशेष ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी से लौटते समय रोलो और उसके हैंडलर पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था।छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान का हिस्सा थीं। यह डॉग पिछले साल ही कर्नाटक के तरालू स्थित सीआरपीएफ के कैनाइन प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद छत्तीसगढ़ में माओवाद विरोधी अभियानों में शामिल हुई थीं।