गांजा बेचने के आरोप में महिला सहित दो गिरफ्तार

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने गांजा बेचने वाली महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4.732 किलोग्राम गांजा, एक जूपीटर वाहन व इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 03.05.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास के एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा विक्रय कर रहा है। मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति जूपीटर स्कूटी में खडा मिला। नाम पूछने पर एम कामेश राव पिता कृष्णा राव उम्र 47 साल पता मौहारी मरोदा का होना बताया। तलाशी लेने पर कामेश की स्कूटी के डिग्गी से 1.280 किग्रा गांजा मिला। पूछताछ करने पर उक्त गांजा को मौहारी मरोदा निवासी प्रभुनाथ सिंह एवं यशोदा सिंह के घर से लाकर बेचना बताया। प्रभुनाथ सिंह के घर गये जहां प्रभुनाथ सकुंनत से फरार था, उनके घर की तलाशी लेने पर यशोदा सिंह के घर पर 3.452 किग्रा0 गांजा मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
यशोदा सिंह से पूछताछ पर पति प्रभुनाथ सिंह द्वारा गांजा लाकर घर पर रखना एवं दोनो मिलकर बेचना बताया। आरोपीगणों को कृत्य धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट अपराध का घटित करना पाये जाने से विधीवत गिरफ्तार कर अपराध कायम कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी
- एम कामेश राव पिता स्व कृष्णा राव उम्र 47 साल पता बीआरपी चौक मौहारी मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग जप्ती मादक पदार्थ गांजा 1.280 किलोग्रमा कीमती 10,000रू, जूपीटर वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएच 2996 कीमती 40000रू. इलेक्ट्रानिक तराजू 500 रू
- यशोदा सिंह पति प्रभुनाथ सिंह उम्र 34 साल साकिन हल्बा भवन के पास मौहारी मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग जप्ती गांजा 3.452 किलोग्राम कीमती 27600 रू