अपहरण के मामले में एमबीबीएस डॉक्टर सहित 7 गिरफ्तार
 
                                
बलौदाबाजार। पुलिस ने अपहरण करने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि स्वयं को पुलिस अफसर बताकर एक युवक का अपहरण करने की साजिश की गई थी। पुलिस ने मामले में एम्बुलेंस वाहन के माध्यम से अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले हॉस्पिटल डायरेक्टर, एमबीबीएस डॉक्टर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
 
                         Suvankar Roy
                                    Suvankar Roy                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            